बारिश में डूबे रेल ट्रैक, एनईआर ने रद्द की 12 ट्रेन, पढ़े मौसम का ताजा अपडेट

भास्कर ब्यूरो
बरेली में मंगलवार को बारिश से राहत मिल गई है। मगर, उत्तराखंड के पहाड़ों पर होने वाली बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के रेल ट्रैक भी बारिश के पानी में डूब चुके हैं। जिसके चलते ट्रेनों को निरस्त (रद्द) करने का सिलसिला मंगलवार को भी कायम रहा। इससे यात्री काफी परेशान हैं। यात्रियों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल ने रेल ट्रैक पर पानी आने के बाद 16 ट्रेन रद्द की थी। मगर, मंगलवार को 12 ट्रेन रद्द की हैं।इज्जतनगर रेल मण्डल के पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर स्थित बीसलपुर-निगोही स्टेशन के बीच पुल संख्या-68 पर वर्षा का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेन निरस्त की गई हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गई हैं।

यह ट्रेन आज की रद्द

एनईआर ने पीलीभीत से 09 जुलाई को चलने वाली 05417 पीलीभीत-शाहजहांपुर,बरेली सिटी से चलने वाली 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत, 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी, 05327 बरेली सिटी-लालकुआं, 05364 लालकुआं-मुरादाबाद, 05363 मुरादाबाद-लखनऊ, 05393 पीलीभीत-टनकपुर, 05392 टनकपुर-पीलीभीत, 05311 बरेली सिटी-पीलीभीत, 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी, 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी, 05418 शाहजहांपुर-पीलीभीत को मंगलवार को रद्द कर दिया है।।इसके साथ ही पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खण्ड पर स्थिति पीलीभीत-शाही स्टेशनों के बीच वर्षा के पानी के बहाव और रेनकट के कारण पीलीभीत से 09 जुलाई चलने वाली 05386/05329 पीलीभीत वाया बरेली सिटी-पीलीभीत को भी रद्द किया गया है।

यह ट्रेन लौटेंगी रस्ते से

पीलीभीत से चलने वाली 05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर को शाहजहाँपुर के बजाय बीसलपुर में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह गाड़ी बीसलपुर से शाहजहाँपुर के मध्य निरस्त की गई है। शाहजहांपुर से चलने वाली 05396 शाहजहांपुर -पीलीभीत ट्रेन को निगोही में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन निगोही से पीलीभीत के बीच निरस्त की गई है। 05396 शाहजहांपुर- पीलीभीत को बीसलपुर स्टेशन तक चलाया जाएगा। यह निगोही से बीसलपुर के बीच निरस्त होगी। 05381 पीलीभीत -शाहजहांपुर ट्रेन को पीलीभीत के बजाय निगोही से चलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें