भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । बेमौसम बारिश का कहर एक बार फिर किसानों पर आफत बनकर टूट रहा है । किसानों की खड़ी हुई लहलहाती धान की फसल बारिश से नष्ट हे गई है। किसानों को फसल से बहुत अधिक मुनाफे की उम्मीद थी। वंही बारिश ने उनकी सारी उमीदों पर पानी फेर दिया है।सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश ने किसानों को बेहद परेशान कर दिया है।धान की फसल तैयार बारिश की वजह से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसको लेकर किसान बेहद परेशान है और भुखमरी की कगार पर है। खड़ी फसल गिरने से और उसमे बारिश का पानी भरने से किसानों को धान गलने का खतरा बना हुआ है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो आई है। ऐसे समय में इस तरह की बारिश किसानों के लिए गम्भीर समस्या बनी हुई है। मौसम की मार किसानों की परेशानियों को लगातार बड़ा रही है। किसान फसल को इस हालत में देख देश का बेहद परेशान है गावं मकरेडा स्थित सीडीआरएस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य आकांक्षा त्यागी ने स्कूल में पढ़ने वाले किसानों के बच्चों की फीस माफी की घोषणा की है। प्रबंधक वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि कि हम इस छोटी सी पहल से किसानों का दुख तो कम नही कर सकते हैं। लेकिन उनका दुख दर्द थोड़ा बाट सकते हैं।प्रबंधक वीरेंद्र त्यागी ने सभी देशवासियों एवम् सभी स्कूल संचालकों से किसानों की मदद के लिए आग्रह किया है और उन्होंने कहा है कि जमीन को चीरकर वह उम्मीद बोता है, वह किसान है साहब चैन से कहां सोता है। स्कूल का समस्त स्टाफ(सीडीआरएस परिवार) किसानों के कठिन समय में उनके साथ सम्पूर्ण रूप खड़ा है।
खबरें और भी हैं...
लखनऊ विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह, जमानत पर जेल से हुआ था रिहा
उत्तरप्रदेश, लखनऊ