
बांदा। राजा देवी डिग्री कालेज प्रबंधक ने जिला अस्पताल में रक्तदान कर गंभीर रूप से पीड़ित एक बुजुर्ग मरीज की जान बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रेड क्लब ने कालेज प्रबंधक की समाजसेवा की जमकर सराहना की है। साथ ही अन्य लोगों से प्रेरणा लेने की अपील की है। जिला अस्पताल में रक्त की कमी से गंभीर रूप से पीड़ित बुजुर्ग की जान बचाने के लिए राजादेवी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक प्रमोद शिवहरे ने रक्तदान करके पीड़ित बुजुर्ग की जान बचाई। इसके साथ ही रक्तदान करके महादानी भी बने। रेड क्लब ने महादानी प्रमोद शिवहरे द्वारा किए गए रक्तदान के लिए प्रशंसा की। कहा कि मानव जीवन अमूल्य है। उसे बचाने के लिए उनके द्वारा महादानी बनकर जो योगदान दिया गया है वह निरूसंदेह प्रशंसनीय और प्रेरणास्रोत है। अन्य लोग प्रबंधक के कार्यों से सीख लेकर रक्तदान में भागीदारी करें।