प्रतापगढ़ : इस साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं। चुनावी माहौल में एक बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार कुछ लोगों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी। वारदात के समय समर्थ सड़क किनारे खड़े थे. तभी 3-4 लोग बाइक पर सवार होकर आए और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इतना ही नहीं हमलावरों ने इसके बाद उनका तलवार से गला भी काट दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हत्या राजस्थान के प्रतापगढ़ से 4 किलोमीटर दूर एक गांव में हुई है. घटनास्थल पर ही समर्थ कुमावत की मौत हो गई. वहीं हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
ये हत्या राजस्थान के दक्षिणी जिले प्रतापगढ़ से चार किमी की दूरी पर स्थित गांव में हई। कुमावत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें वहां मृत पाया। पुलिस ने बताया कि हमलावर बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला करने के बाद तुरंत वहां से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने कुमावत के शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुमावत के शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। साथ ही वे हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। चुनाव के तुरंत पहले हुई इस घटना को लेकर राज्य बीजेपी में काफी रोष है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीजेपी नेता कुमावत के परिजनों ने कहा है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। उनके परिवार के साथ-साथ उनका पूरा गांव इस घटना के बाद सदमें में है। वह बीजेपी के एक सक्रिय नेता बताए जाते थे।
इधर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या की निंदा करता हूं। इस तरह के कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। गहलोत ने आगे कहा कि राज्य में लचर कानून व्यवस्था इस चीज की जिम्मेदार है। उन्होंने ट्वीट कर ये बातें कही हैं।
I condemn the brutal killing of BJP's Sh. Samrath Kumawat in #Pratapgarh, #Rajasthan. Perpetrators of such heinous crime must be severely punished.
Pathetic condition of Law n order in state is a matter of grave concern. https://t.co/YqLmxVHrg8— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2018
लोग इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं
समर्थ की हत्या के बाद स्थानीय लोग इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. लोगों ने मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए. वहीं जिस तरह से चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं उसकी वजह से पार्टी में काफी नाराजगी दिखाई दे रही है. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
समर्थ कुमावत बीजेपी के एक सक्रिय सदस्य थे
वहीं इस घटना पर समर्थ के परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसकी हत्या से सभी लोग हैरान हैं. वह बीजेपी के एक सक्रिय सदस्य थे. स्थानीय बीजेपी नेता मंगू सिंह ने बताया कि समर्थ कुमावत गांव में बीजेपी का एक वरिष्ठ कार्यकर्ता था. वहीं बीजेपी नेता अशोक गहलोत ने इस हत्या की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट किया है- मैं भाजपा के समर्थ कुमावत की निर्मम हत्या का विरोध करता हूं. अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. प्रदेश में कानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति चिंता का विषय है.