चुनावी तैयारियों के बीच ATS का छापा, करोड़ो की नकदी; बोरे में भरे सोना चांदी बरामद

राजस्थान: चुनावी तैयारियों के बीच ATS की रेड, ट्रेन से 50 लाख कैश बरामद

राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है, सभी पार्टियों की तैयारियं फिलहाल जोरो पर है. इस बीच इसी राजस्थान जाने वाली दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस में करोड़ों का कैश और कई क्विंटल चांदी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अजमेर, जयपुर और बेवाड़ रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेन के अंदर से बड़ी मात्रा में कैश और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार

2 क्विंटल चांदी और करीब 2 किलो सोना भी बरामद किया गया है. डीआआईजी प्रफ्फुल कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आश्रम एक्सप्रेस की लगेज बोगी की तलाशी ली गई जहां पर 6 बड़े-बड़े पैकेट बरामद हुए. डीआईजी के मुताबिक उन पैकेट्स को खोलकर देखा गया तो उन में भारी मात्रा में नकदी पैक थी. एटीएस की टीम ने नकदी, सोना और चांदी को जब्त कर लिया है.

 क्या कहते है डीआईजी

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें