राजस्थान आयुर्वेद विभाग ने निकाली कंपाउडर व नर्स के 740 पदों पर भर्ती

राजस्थान के आयुर्वेद निदेशालय ने 740 पदों पर कंपाउंडर, जूनियर नर्स की वैकेंसी निकाली है। आवेदन का प्रोसेस 16 दिसंबर से ऑनलाइन होगा। अंतिम तिथि 15 जनवरी है। निदेशालय ने 740 पदों में से नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 645 पद, टीएसपी क्षेत्र में 90 व सहरिया क्षेत्र के लिए 5 पद रिजर्व किए हैं।

आयुर्वेद निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट https;//nursing.rauonline.in पर 16 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। सभी जानकारी निदेशालय ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा शुल्क

सामान्य कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये शैक्षणिक योग्यताएं

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग), साथ में इर्न्टनशिप, आवेदन की अंतिम दिनांक तक प्राप्त करना अनिवार्य है।

साथ ही राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार अंतिम दिनांक तक रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है।

दस्तावेज सत्यापन के समय आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 15 जनवरी 2025 तक शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा अपात्र माना जाएगा। अभ्यर्थी को आवेदन करने की अंतिम दिनांक तक इन्टर्नशिप ट्रेनिंग भी पूर्ण कर लेनी आवश्यक है।

ज्यादा जानकारी के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की वेबसाइट https://nursing. rauonline.in/ पर संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना