राजस्थान : बाइक सवार शख्स ने 25 कुत्तों को गोलियों से भूना, पुलिस ने पकड़ा तो बोला- मेरी बकरियां मारीं

राजस्थान। झुंझुनूं जिले में एक व्यक्ति ने मानवता को शर्मसार करते हुए 25 से अधिक आवारा कुत्तों को गोली मारकर मार डाला। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी श्योचंद बावरिया की पहचान की। पूर्व सरपंच ने इसे साजिश बताते हुए मुआवजे की मांग का आरोप लगाया। ग्रामीणों में गुस्सा है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह दिल दहलाने वाली घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स बंदूक लेकर कुत्तों को निशाना बनाता नजर आया। इस वीडियो ने पुलिस को हरकत में ला दिया।

नवालगढ़ इलाके के कुमावास गांव में यह वीभत्स घटना हुई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स बेखौफ होकर कुत्तों पर गोली चला रहा है। बाद में गांव में खून से लथपथ कुत्तों की लाशें बिखरी पड़ी मिलीं। यह नजारा देखकर हर कोई सिहर उठा।

बता दें कि 4 अगस्त को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। हेड कांस्टेबल शुभकरण तुरंत ही कुमावास गांव पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने गांव के श्योचंद बावरिया नाम के शख्स को पकड़ा तो वह बहाने बनाने लगा। शख्स ने पुलिस से कहा कि कुत्तों ने उसकी बकरियां मारी थीं।

यह भी पढ़े : सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक : फर्ज़ी आईडी से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक