सिरोही (शिवगंज) राजस्थान । जिले के शिवगंज के पास गोड़ाना गांव में रविवार को सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश होने के बाद विमान का मलबा गोड़ाना गांव के पास ही बांध क्षेत्र में गिरा। प्लेन क्रैश होने की जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Visuals from Rajasthan's Jodhpur where a MiG 27 UPG aircraft on a routine mission from Jodhpur, crashed this morning. pic.twitter.com/dGPL9yYk7P
— ANI (@ANI) March 31, 2019
जोधपुर रेंज के आईजी सचिन मित्तल ने सेना के लड़ाकू विमान मिग-27 के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है। सूचना मिलने पर प्रशासन और सेना के अधिकारी मौका स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया था कि लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर के वायुसेना के नाल हवाई अड्डे से नियमित उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर से लगभग 12 किलोमीटर दूर शोभासर की ढाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस मामले की जांच बैठाई गई थी।
उधर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पिछले दिनों भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में दो पायलट, चार जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।