राजस्थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है।
सीकर में दो गुटों में झड़प, तीन घायल
राजस्थान में विधानभा की 199 सीटों पर मतदान जारी है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है। धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा स्थित रजई कला गांव में फायरिंग होने की जानकारी मिली है। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए। इस पथराव में एक कॉन्स्टेबल समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर सुरक्षाबल तैनात है।
गोविंद सिंह डोटासरा बोले- बहुमत से वापसी करेगी कांग्रेस
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर में अपना वोट डाला। वह लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान करने के बाद डोटासरा ने कहा, “पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति बहुत ही उत्साह है। लोग खुशी से वोट कर रहे हैं। कांग्रेस ने जिस तरह का काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे भारी उत्साह है। कोविड के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गये प्रबंधन से लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी हुई है। कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी।”
धौलपुर में फायरिंग, आपस में भिड़े BSP और BJP समर्थक
धौलपुर के बाड़ी में विधानसभा सीट के कंचनपुर में बने एक मतदान केंद्र पर बसपा प्रत्याशी जसवंत गुर्जर और भाजपा उम्मीदवार गिर्राज मलिंग के समर्थक भिड़ गए। बाड़ी विधानसभा के रजई कलां गांव के बूथ के पास फायरिंग भी हुई। जोधपुर की लूणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल ने अपने कार्यालय पर हमले का आरोप लगाया।
मंत्री राजेंद्र सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट
राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने अपने परिवार के साथ कोटपूतली के खेड़की वीरभान के सरकारी स्कूल में वोट डाला। राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।
हनुमान बेनीवाल ने डाला वोट
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने बारां के मतदान केंद्र पर मतदान किया।
पाली में पोलिंग एजेंट की दिल का दौरा पड़ने से मौत
राजस्थान में मतदान के दौरान पाली जिले में पोलिंग एजेंट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर पोलिंग एजेंट शांति लाल सेंटर में ही बेहोश होकर गिर गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सी.पी. जोशी बोले- भाजपा आएगी – कांग्रेस जाएगी
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी चित्तौड़गढ़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। जोशी ने कहा, लोकतंत्र का ये महापर्व है। इसलिए सभी मतदाता को अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है, सुशासन का प्रतीक होता है। राजस्थान की जनता चल पड़ी है भाजपा और पीएम मोदी के साथ, जिससे स्पष्ट लग रहा है कि भाजपा आएगी और कांग्रेस जाएगी।”
पहले मतदान फिर दूजा काम
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। ऐसे में एक दूल्हा-दुल्हन शादी की बची रस्मों से पहले मतदान करने पहुंचे। जयपुर में हवा महल विधानसभा क्षेत्र की एक पोलिंग बूथ पर जाकर नव दंपति ने मतदान किया।
लोकसभा अध्यक्ष ने डाला वोट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद ओम बिरला कहा कि लोकतंत्र उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है। सभी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करनी चाहिए। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। बता दें कि राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक राज्य में 24.74 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अलवर समेत कई शहरों में सुबह से ही लंबी कतारें लगी दिखाई दे रही हैं।
पायलट बोले- वोट करें वरना बाद में नेताओं को कोसने का कोई फायदा
टोंक विधानसभा सीट से प्रत्याशी कांग्रेसी नेता सचिन पायलट मतदान के दौरान बूथों पर लोगों से मिलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में जोरदार वोटिंग चल रही है। पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। लोग बेरोजगारी और महंगाई देख रहे हैं। लोग बदलाव चाहते हैं और वे बदलाव करके रहेंगे। ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि अभी आपके पास का अधिकार है। बाद में नेताओं को कोसने से कुछ नहीं होगा।
चुरू के एक मतदान केंद्र पर झड़प, पांच लोगों को लगीं चोटें
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान चुरू में एक मतदान केंद्र झड़प हो गई। इसको लेकर एक पोलिंग एजेंट ने आरोप लगाया है कि वहां 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया, जिसमें उन्हें चोटें आई हैं।
सीएम गहलोत बोले- हमारी सरकार दोबारा आ रही
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 108 – 111 पर अपना वोट डाला। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत, हमारी सरकार दोबारा आ रही है। उनकी(भाजपा) बातों में दम नहीं है। अब ये (भाजपा) लोग गायब हो जाएंगे। अब ये 5 साल बाद आएंगे। हम यहीं रहेंगे, जनता के बीच जाएंगे और उनके सुख-दुख की बात करेंगे।”
गहलोत के मंत्री बोले- 1985 का इतिहास दोहराएगा
राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने बूथ संख्या 62, बीकानेर पश्चिम पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने जितनी सभाएं कीं, उतने घर में भी मेरा प्रतिद्वंदी वोट मांगने नहीं गया। मैं जनता के लिए हर जगह हर वक्त उपलब्ध हूं।
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास रास्थान में कोई मुद्दा नहीं। भाजपा ने महंगाई बढ़ाई। कांग्रेस गरीबों की पार्टी है। रिवाज को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 1980 में कांग्रेस जीती और फिर 1885 में दोबारा कांग्रेस जीती। इस बार भी 1985 की तरह कांग्रेस दोबारा आएगी।