जयपुर । राजस्थान में कोरोना से 4 और मौतें हो गई है। ये मौतें बीकानेर, जयपुर, जोधपुर व अन्य प्रदेश के 1-1 संक्रमित की हुई। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 259 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। वहीं बुधवार की रात तक राज्य में 355 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि, 214 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब राज्य में 11 हजार 600 हो गया है। इनमें से 8569 लोग ठीक हो चुके हैं और 8195 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
बुधवार की रात तक भरतपुर में सर्वाधिक 110 रोगी बढ़े। इसके अलावा जयपुर में 51, पाली में 44, जोधपुर में 41, सीकर में 19, चूरू में 14, झुंझुनूं में 9, नागौर व सिरोही में 8-8, झालावाड़ व कोटा में 4-4, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर व अन्य प्रदेशों के 3-3, अलवर, बीकानेर, धौलपुर, डूंगरपुर में 2-2 तथा बाड़मेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, करौली में 1-1 नए संक्रमित का इजाफा हुआ।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 2411, जोधपुर में 1985, भरतपुर में 893, पाली में 685, उदयपुर में 590, कोटा में 535, नागौर में 520, डूंगरपुर में 383, अजमेर में 380, झालावाड़ में 335, सीकर में 318, सिरोही में 219, चित्तौडग़ढ़ में 199, जालोर में 185, झुंझुनूं में 184, भीलवाड़ा में 181, टोंक व चूरू में 175-175, अलवर में 171, राजसमंद में 165, बीकानेर में 117, बाड़मेर में 112, बांसवाड़ा में 90 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 77, दौसा व धौलपुर में 74-74, बारां में 61, करौली में 34, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 9 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 3278 लोग संक्रमित मिले हैं।
राजधानी जयपुर में बुधवार को मिले 51 नए संक्रमित ब्रह्मपुरी, जालूपुरा, पुरानी बस्ती, विद्याधरनगर, सोढ़ाला, कोटपुतली, रामगंज, सिरसी, एसएमएस, झोंटवाड़ा, अम्बावाड़ी, माणक चौक, मुरलीपुरा, जवाहरनगर, वैशालीनगर, बस्सी, झालाना, टोंक रोड, सांगानेर, सीतापुरा, मालवीयनगर, गोनेर रोड, मानसरोवर, चौमूं, चांदपोल, देवुरा इलाकों के हैं।