राजस्थान में पकड़ा गया एक और जासूस, दिल्ली में रहता था कासिम, पाकिस्तान में शादी की, फिर शुरू किया खेल

राजस्थान। खुफिया एजेंसियों ने राजस्थान के गंगोरा इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसके पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने इस संदिग्ध की पहचान कासिम के रूप में की है। फिलहाल जासूस कासिम से पूछताछ जारी है।

पाकिस्तान से शादी कर दिल्ली लौटा था जासूस कासिम

जानकारी के अनुसार, कासिम का संबंध पाकिस्तान के साथ जुड़ा हुआ है। वह पहाड़ी गांव के गंगोरा क्षेत्र में हाल ही में पाया गया है। जांच में पता चला है कि कासिम ने पाकिस्तान का वीजा प्राप्त किया था और वहां जाकर पाकिस्तान में शादी भी की है। यह भी सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तान से बात करता था और उसकी पाकिस्तान से जुड़ी गतिविधियों के सबूत मिले हैं। कासिम पहले दिल्ली में रहता था, लेकिन अचानक वह अपने गांव में आ गया और फिर पाकिस्तान गया। इस दौरान वह पाकिस्तान में शादी करने के बाद वापस लौटा है।

जासूस कासिम से पहले कच्छ से पकड़ा गया जासूस सहदेव सिंह

इससे पहले गुजरात के कच्छ से भी एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम सहदेव सिंह है, जो आदिती सिंह नाम की महिला को भारत की खूफिया जानकारी भेजता था।

बता दें कि बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए थे, जबकि भारत ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी सैन्य ठिकाने या आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया। यह कार्रवाई पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों के खिलाफ एक मजबूत कदम था, जिसका मकसद आतंकवाद के खात्मे के लिए दबाव बनाना था।

यह भी पढ़े : फतेहपुर : ग्रह प्रवेश में वृद्ध ने 7 वर्षीय बच्ची से की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन