राजभर ने बीजेपी पर लगाया आरोप, गौशाला और देश में वैक्सीन के नाम पर हो रहा घोटाला

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के समर्थन में जनसभा संबोधित करने पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा सरकार को देश विरोधी बताते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी से सपा गठबंधन के साथ खड़े होने की अपील की। आरोप लगाया कि बीजेपी ने देश को तोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री कहा करते हैं कि कसम हमें है धरती की देश नहीं बिकने दूंगा लेकिन आज बीएसएनएल, बिजली विभाग, टेलीफोन, विभाग रेलवे सब कुछ बेच दिया।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहूंगा किसानों को जिन्होंने संघर्षों के बल पर कृषि कानून वापस करने पर मजबूर कर दिया नही तो आज किसानों की धरती भी अदाणी-अंबानी के हाथों में बिक गई होती। यदि आप लोगों के द्वारा जरा सा भी चूक हुई तो आगामी दिनों में इस देश का अस्तित्व और लोकतंत्र की अहमियत भी खत्म हो जाएगी। देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही हम सभी समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं। मुबारकपुर से यदि अखिलेश यादव की जीत होगी तो उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। यहां भी डबल इंजन की सरकार होगी।

राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। चिकित्सा पूरी तरह निःशुल्क होगी। भाजपा की सरकार गौशाला के नाम पर करोड़ों की लूट कर रही है और सांड एवं छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलें जहां बर्बाद हो रही है। इसके बाद भी सरकार का दावा है कि किसानों की आय दूनी कर देंगे। कोरोना वैक्सीन के नाम पर करोड़ों का गोलमाल चल रहा है। योगी बाबा कहते हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे लेकिन मैं कहता हूं कि सपा की सरकार बनने पर हम भर्ती निकालेंगे और बिना लिखित परीक्षा के केवल दौड़ में पास होने पर भर्ती कराई जाएगी। देश में शिक्षा को लेकर कानून बनाया जाएगा। जो पढ़ाई कॉन्वेंट विद्यालय में होती है वही पढ़ाई सरकारी विद्यालयों में भी कराई जाएगी।

जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय चौहान ने कहा कि भाजपा केवल भ्रम फैला रही है। चौहानों का हुजूम उनके साथ है। आप कहीं किसी के बहकावे में न आकर समाजवादी पार्टी का ही साथ दें। सांसद राजाराम पाल ने कहा कि भाजपा के हिटलर शाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ही मैं भी कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं। पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर ने कहा कि पिछड़ों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि बीजेपी की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें