श्रीनगर एयरबेस में राजनाथ सिंह बोले- IAEA कम कर देगा पाकिस्तान की न्यूक्लियर पावर

Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर पहुंचकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत की सेनाओं का निशाना अचूक है और जब वे हमला करते हैं, तो दुश्मनों के पास गिनती करने का समय नहीं रहता। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे और अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ न होने दे।

गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित एयरेबस पहुंचे और जवानों से मुलाकात की। सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए राजनाथ सिंह ने घाटी का दौरा किया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पिछले 35-40 वर्षों से भारत सीमा पार से आतंकवाद का सामना कर रहा है और अब देश ने यह साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर कहा, “आज मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैर जिम्मेदार और धूर्त राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?” राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लाया जाना चाहिए। ऐसा करने से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से खतरा कम हो जाएगा।

बता दें कि राजनाथ सिंह ने ये बयान सोशल मीडिया पर भारतीय एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीकेज को लेकर फैल रही खबर को लेकर दिया। हालांकि IAEA ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में कोई परमाणु लीकेज नहीं हो रही है।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत हमेशा शांति को प्राथमिकता देता रहा है और युद्ध का समर्थक नहीं है, लेकिन जब देश की संप्रभुता पर आक्रमण होता है, तो उसका जवाब देना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति इतनी विकट है कि देश को अपनी रक्षा के लिए कड़ा कदम उठाने पड़ सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि उसने अपने परमाणु हथियारों का दुरुपयोग किया, तो उसकी गंभीर कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले