राजनाथ का कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-बारात निकाली और दूल्हे का पता नहीं

भोपाल । विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा के प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। भाजपा के स्टार प्रचारक एक के बाद एक लगातार सभाओं और रैली कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी जैसे भाजपा के कद्दावर नेता चुनावी मैदान संभाले हुए है। भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए इन दिनों केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भोपाल स्थिति भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता की और मप्र में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने की बात कही।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा 
मैं मप्र में पिछले दो दिनों से कई जगहों पर सभाओं को संबोधित कर रहा हूं। सभाओं का माहौल देखने और जनता से सीधा संवाद करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि मप्र में भाजपा क्लीयर मेजोरिटी के साथ सरकार बनाने जा रही है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 13 सालों में जनसामान्य में अपनी साख और विश्वसनीयता बनाने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने लीडर का नाम तक बता पाने का साहस नही जुटा पाई है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ‘कांग्रेस की बारात तैयार है लेकिन दूल्हे का पता नहीं है’। ऐसा लग रहा है जैसे कि कांग्रेस में केबीसी चल रहा है, कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नाम चल रहे है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पुराने घोषणापत्रों के वादे पूरे नहीं किए हैं। जनता पहले इस घोषणा पत्र को देखे फिर किसी नतीजे पर पहुंचे। जबकि शिवराज ने जो भी जनता से वादे किए संवेदनशीलता, गंभीरता से उन वादों को पूरा करने का प्रयास किया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 55 साल से कांग्रेस ने राज किया है, लेकिन आज तक भारत दुनिया के विकसित राज्यों की श्रेणी की कतार में भी नही आ सका। परफेक्ट कोई भी राजनैतिक पार्टी नहीं हो सकती। हम भी परफेक्ट नहीं हैं लेकिन बेहतर हैं। मैं हमेशा तुलनात्मक बात करता हूं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें