प्रयागराज में लाखों विद्यार्थियों के चहेते राकेश यादव सर का आयोजित हुआ सेमिनार, डिप्टी सीएम ने किया अभिनंदन

प्रयागराज कहते है कि एक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन का सच्चा पथ दर्शक होता है। वह शिक्षक ही है जो विद्यार्थी को अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने में मदद करता है और जीवन में सही और गलत को परखने का तरीका बताता है। एक अच्छा टीचर वहीं होता है जो अपने सभी विद्यार्थियों से समान व्यवहार करें। ऐसे ही एक शिक्षक है राकेश यादव सर (Rakesh Yadav Sir) जो लाखों विद्यार्थियों के दिलो पर राज करते है। राकेश यादव सर का पढ़ाने का अंदाज इतना सरल और अलग है कि विद्यार्थियों को खूब पसंद आता है।

गणित विषय के जाने मानें टीचर राकेश यादव सर पिछले 15 सालों से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे है। बता दें कि, देश में दूर दराज गांव में रहने वाले बच्चे जो उन तक नहीं पहुंच पाते, ऐसे बच्चो को पढ़ाने के लिए राकेश यादव सर ने साल 2018 में करियर विल एप (Careerwill App) लोन्च किया था। इस एप के माध्यम से अब तक 70 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने पढ़ाई की है। राकेश यादव सर की कोचिंग क्लासेस के माध्यम से पिछले 3 सालों में हर साल 10 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थियों को सरकार नोकरी मिलने में मदद मिली है। प्ले स्टोर पर से करियर विल एप को 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

प्रयागराज में हुआ सेमिनार, 15-20 हजार विद्यार्थियों ने कि शिरकत

बात दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 21 मई को एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसे करियर विल एप के फाउन्डर और लोकप्रिय शिक्षक राकेश यादव सर द्वारा होस्ट किया गया था। इस सेमिनार में 15 से 20 हजार विद्यार्थियों ने शिरकत की थी। हालाकिं अंदाजा 5 से 6 हजार विद्यार्थियों के आने का ही था। सेमिनार के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को भवन के बाहर खड़ा रहेना पड़ा था। विद्यार्थियों को हुई इस असुविधा के लिए राकेश यादव सर ने खुद अपने इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से विद्यार्थियों से क्षमा भी मांगी थी। राकेश यादव सर द्वारा पहलीबार प्रयागराज में आयोजित इस सेमिनार में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राकेश यादव सर को अभिनंदन दिया था। साथ ही विद्यार्थियों से बात कर रूबरू हुए थे।

TESTink नाम की नई एप्लिकेशन का उद्धघाटन

इस सेमिनार के दौरान राकेश यादव सर ने Testink नामक एक नई एप्लिकेशन का भी उद्धघाटन किया। सेमिनार के बाद राकेश यादव सर के विद्यार्थी और SSC CGL 2022 में 3rd रैंक प्राप्त करने वाले राजस्थान के दौसा जिलें के सिकराई के रहने वाले नीतिन कुमार अग्रवाल से भी राकेश सर ने मुलाकात की थी। साथ ही नीतिन को उनकी नई सिद्धि के लिए राकेश यादव सर ने बधाई भी दी थी। राकेश यादव सर का एक युट्यूब चैनल (Rakesh Yadav Readers Publication (RYP) ) भी है, जिस पर 4 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स है। इस चैनल के माध्यम से भी कई विद्यार्थी अपने घर से ही राकेश यादव सर की कोचिंग क्लासेस एटेन्ड करते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें