फ़िल्म समीक्षा ; वेलकम वेडिंग
निर्देशक : आनंद राउत कलाकार ; राखी सावंत, दर्शन जरीवाला, राजपाल यादव
रेटिंग : 3 स्टार्स
इस सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज हुई राखी सावंत और राजपाल यादव अभिनीत धमाल कॉमेडी फ़िल्म “वेलकम वेडिंग” देखने लायक सिनेमा है जो शुद्ध पारिवारिक और कम्प्लीट मनोरंजन करने वाली फ़िल्म है। विकास प्रसाद फिल्म्स और साक्षात एंटरटेनमेंट प्रस्तुत वेलकम वेडिंग के निर्देशक आनंद राउत ने शानदार सिनेमा बनाया है।
फ़िल्म की कहानी एक बाप और बेटे की है। बाप चाहता है कि उसका बेटा बहुत बड़ा आदमी बने। लेकिन जब विदेश से वर्षो बाद पढाई करके बेटा लौटता है तो वह अपनी जिंदगी जीना चाहता है। एक शर्त लग जाती है कि 90 दिनों में उसका बेटा 100 करोड़ कमाकर दिखाएगा। इस बीच ब्रेकिंग न्यूज़ आती है कि राखी सावंत दिलजीत खुराना से शादी करने जा रही है यह सुनकर घर मे नया ड्रामा शुरू हो जाता है। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार राखी सावंत की सुहागरात का लाइव कवरेज मीडिया में दिखाया जाना होता है। इसके बाद क्लाइमेक्स का सीन आपको चौंका देगा। फ़िल्म के अंत मे समाज को एक अच्छा मैसेज भी दिया गया है।
फ़िल्म लखनवी इश्क बनाने वाले निर्देशक आनंद राऊत ने इसका उम्दा निर्देशन किया है। उन्हें काफी टीवी धारावाहिक को निर्देशित करने का अनुभव है।
फिल्म के मुख्य कलाकार राखी सावंत, दर्शन जरीवाला, राजपाल यादव ने पूरी फिल्म को बखूबी संभाला है।।अरुण बक्षी, किशोर खेर, साहिल कोहली, कोमल झा, सोनमा दादी, रुचि काजल, जय मिश्रा, किशन भान, रियाना शुक्ला, राजेश सिंह, रोहित राज, प्रकाश नाइक, मिलिंद प्रसाद रितु ढिल्लोंं इत्यादि ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। राजपाल यादव ने सीसी अर्थात चंदू चौरसिया के रोल को जीवंत कर दिया है।
फ़िल्म के संगीतकार राज आशू, गायक जावेद अली, रुचि काजल, पलक मुच्छल, अंतरा मित्रा, ममता शर्मा, नक्काश अज़ीज़, ऋतु पाठक, अनोंग सिंगफो हैं। सचिन्द्र शर्मा लेखक हैं, क्रिएटिव हेड दिव्यांचल त्यागी हैं। फिल्म को लैम्प्लेक्स डिजिटल थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा पूरे देश मे रिलीज किया गया है। फ़िल्म के निर्माता विकास प्रसाद नाइक, चन्देश्वर प्रसाद हैं जबकि रामकुमार पाल प्रेजेंटर हैं।