Ram Setu: अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ का फर्स्‍ट पोस्‍टर र‍िलीज-देखे फोटोज

नई दिल्ली:  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे बिजी सितारों में से एक हैं. उनके एक के बाद फिल्में रिलीज होने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज होती है तो अगले ही पल दूसरी फिल्म की घोषणा हो जाती है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Laxmii) डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई. फिल्म को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म के कुछ दिन बाद यानी आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी. उनकी यह फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) पर आधारित है. 

देखे फोटोज 

https://www.instagram.com/p/CHj3QbtH-2v/?utm_source=ig_embed

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुमार ने फिल्म  ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की जानकारी अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर दी है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें प्रभु राम (Ram) की तस्वीर लगी हुई है और उसक नीचे अक्षय कुमार की फोटो है. फोटो में एक्टर राम सेतु पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनका लुक भी कमाल का लग रहा है. फोटो पर लिखा हुआ है: ‘सच या कल्पना.’ 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म का  पोस्टर शेयर करते हुए लिखा: “इस दीपावली,भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाया, जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखें. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है राम सेतु
आप सबको दीपावली की शुभ कामनाएं .”

खबरें और भी हैं...