
पिथौरागढ़। जनपद के सुदूरवर्ती तल्लीसार खतीगांव निवासी राम सिंह को बरेली में उत्तराखंड गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह पिछले दिनों इफको आंवला से सेवानिवृत्त हुए हैं और लगातार सामाजिक सेवा क्षेत्र में सक्रिय हैं।
अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा ने रोटरी भवन बरेली आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि बरेली के महापौर उमेश गौतम, पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण शामिल रहे। पिथौरागढ़ में कई गणमान्य लोगों ने राम सिंह को उत्तराखंड गौरव से सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की।