अपना शहर चुनें

रटौल में रामलीला की धूम : देवेंद्र अरोरा

भास्कर समाचार सेवा

खेकड़ा। रटौल नगर पंचायत के शिव मंदिर मे चल रही रामलीला मे सोमवार रात अंगद – रावण संवाद के बाद लक्ष्मण शक्ति, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना तथा लक्ष्मण की चेतना लौटने की लीलाओ का भावपूर्ण मंचन किया गया रावण का पुत्र मेघनाद युद्ध भूमि मे अकेला ही हाहाकार मचा देता है तब राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण उससे युद्ध के लिए आते है दोनो के बीच घनघोर युद्ध होता है लक्ष्मण के सामने मेघनाद पस्त होने लगता है तब मेघनाद ब्रह्म शक्ति का प्रयोग करके लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है इससे राम दल मे शोक छा जाता है हनुमान द्वारा वायुमार्ग से संजीवनी बूटी लाने के रोमांचक दृश्य को देख दर्शक जय जयकार कर उठे संजीवनी से उपचार के बाद लक्ष्मण की चेतना लौट आती है इससे राम दल मे हर्ष की लहर दौड़ पड़ती है मोके पर देवेंद्र अरोरा, बंटी गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, लीलू, मंगल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी