
मिलक , रामपुर : सवारी लेकर आ रहे दलित ई-रिक्शा चालक की साइड लेने को लेकर हुई कहासुनी और मारपीट के बाद मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मृतक का पुत्र भी मारपीट में घायल हो गया। बाइक सवार और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परम का मझरा कल्याणपुर निवासी जितेंद्र और उसका पिता भगवानदास ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुज़ारा करते हैं। बीती शाम करीब 6:30 बजे वे विक्रमपुर से सवारी लेकर मिलक आ रहे थे कि विक्रमपुर के पास तरव्वा चौराहे पर साइड लेने को लेकर ई-रिक्शा चालक जितेंद्र की बाइक सवार अभिषेक पांडे पुत्र महेश पांडे से कहासुनी हो गई।
इसके बाद अभिषेक पांडे और उसके साथी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीछे से ई-रिक्शा लेकर आ रहे जितेंद्र के पिता भगवानदास ने आकर बचाने की कोशिश की, तो उक्त लोगों ने उन्हें भी मारना-पीटना शुरू कर दिया। जिससे भगवानदास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अचानक हुई मौत से आसपास के लोग एकत्र हो गए।
सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बाइक सवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के समझाने के बाद भी मृतक के परिजन और रिश्तेदार हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद रात 10:30 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी बाइक सवार और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, ई-रिक्शा चालक भगवानदास की हत्या के आरोपियों को न पकड़ने की अफवाह को लेकर मृतक के परिजन, दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाईवे पर धरनाप्रदर्शन करने लगे।
सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह, क्राइम निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है, उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प