हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन किया। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को लाइव चैट में रणबीर कपूर के लिपस्टिक हटाने वाले रिमार्क पर हुई कंट्रोवर्सी पर जवाब दिया। आलिया ने कहा कि वो अपने आसपास ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करती हैं कि टॉक्सिक और नेगेटिव कमेंट्स से उन्हें कोई फर्क ही न पड़े।
रणबीर के आलिया की लिपस्टिक हटाने के रिमार्क पर हुई कंट्रोवर्सी
दरअसल, आलिया ने हाल ही में एक मेकअप टुटोरिअल किया था। इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में ये कह दिया कि जब भी वो कभी रणबीर कपूर के साथ डेट पर बाहर जाती हैं तो रणबीर उन्हें लिपस्टिक हटाने के लिए कहते हैं। आलिया ने कहा था कि रणबीर को उनके होठों का नेचुरल कलर पसंद है। इस बात पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रणबीर कपूर को आलिया की आजादी और उनकी पसंद-नापसंद को कंट्रोल करने के लिए ट्रोल किया था।
लोगों की नेगेटिव बातों का असर खुद पर न पड़ने दें: आलिया
रणबीर कपूर को ट्रोल किए जाने के बीच आलिया ने लाइव चैट सेशन में टॉक्सिक और नेगेटिव कमेंट्स से डील करने के बारे में कहा- अगर आपको किसी से आगे बढ़ने और बेहतर बनने को लेकर कोई रिमार्क मिलता है या कोई आपकी आलोचना करता है तो इससे आपको मदद मिल सकती है। लेकिन, जब कोई ऐसे शब्द कहे जो आपको ठेस पहुंचाने के लिए ही कहे गए हों, वो आपको एक ही शर्त पर हर्ट कर सकते हैं कि आप खुद पर उन बातों का असर पड़ने दें।
आलिया ने आगे कहा- अपने आसपास ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए कि दूसरों के नेगेटिव कमेंट्स आपको हर्ट न कर सकें।
लोगों की नेगेटिव बातों का असर खुद पर न पड़ने दें: आलिया
रणबीर कपूर को ट्रोल किए जाने के बीच आलिया ने लाइव चैट सेशन में टॉक्सिक और नेगेटिव कमेंट्स से डील करने के बारे में कहा- अगर आपको किसी से आगे बढ़ने और बेहतर बनने को लेकर कोई रिमार्क मिलता है या कोई आपकी आलोचना करता है तो इससे आपको मदद मिल सकती है। लेकिन, जब कोई ऐसे शब्द कहे जो आपको ठेस पहुंचाने के लिए ही कहे गए हों, वो आपको एक ही शर्त पर हर्ट कर सकते हैं कि आप खुद पर उन बातों का असर पड़ने दें। आलिया ने आगे कहा- अपने आसपास ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए कि दूसरों के नेगेटिव कमेंट्स आपको हर्ट न कर सकें।