दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता को भाई सहित जिला जेल अनौगी में किया गया शिफ्ट: मुलाकात में फर्जी पर्ची बनवाने का मामला

  • दूसरे मुल्जिमों से मुलाकात के नाम पर्ची कटवाने का मामला संज्ञान में आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने की कड़ी कार्रवाई

गुरसहायगंज, कन्नौज। सपा के कद्दावर नेता और कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव बालिका से दुष्कर्म करने के मामले में जिला जेल अनौगी में काफी दिनों से बंद थे। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा दूसरे मुल्जिमों से मुलाकात के नाम पर्ची कटवाने और सपा नेताओं से मुलाकात करने का मामला संज्ञान में आने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को जनपद की बाहर की जेलों में भेज दिया है।

सपा के कद्दावर नेता और कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर अपने ही विद्यालय में बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आने पर कई महीने पहले पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया था।

इसके बाद उनके भाई कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख वीर सिंह यादव उर्फ नीलू यादव को भी मामले में लिप्त पाए जाने पर उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कुछ दिन पहले कन्नौज के एक अधिवक्ता ने प्रशासन से शिकायत की थी कि जेल पर उक्त दोनों सपा नेताओं के गुर्गों का कब्जा है।

दोनों सपा नेताओं के तमाम समर्थक दूसरे मुल्जिमों के नाम पर्ची कटवा कर नवाब सिंह और नीलू से मुलाकात करते हैं। इस मामले को अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच सीओ सदर कमलेश कुमार को सौपी जिस पर उन्होंने शुक्रवार की शाम अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को दिया और इसके बाद शनिवार को नवाब सिंह को बांदा जेल जबकि नीलू यादव को कौशांबी की जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन