
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना मुगलपुरा के क्षेत्र निवासी युवती का निकाह हाल ही में मौहल्ला मौलबियान कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा निवासी असद अहमद के बेटे सरवर के साथ किया गया था। जहां ससुराल में वाहरी युवक विशाल का आना जाना था। एक दिन विशाल ने नवविवाहिता को अकेला देखकर कमरे में उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला इस बात की शिकायत जब पति सरवर से की गई । सभी ने मारपीट करते हुए उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर मुगलपुरा मनोज कुमार सिंह ने पीड़ित महिला की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जानकारी सीओ सिटी देश दीपक को दी। सीओ के आदेश पर थाना मुगलपुरा में पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सरवर ससुर असद अहमद पति के चाचा के लड़के सुल्तान अहमद चचिया ससुर इसरार अहमद सांस अनिशा फातमा सहित बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले विशाल के खिलाफ दहेज प्रथा , बलात्कार , तीन तलाक की धाराओ के साथ जान से मारने की धमकी की धारा व मारपीट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर मुगलपुरा मनोज कुमार सिंह ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर कल शाम ही सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी ।