
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना मझोला के क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता ने इंसाफ की फ़रयाद करते हुए व प्रथना पत्र देकर बताया उसकी बेटी का रिश्ता जिला रामपुर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र सलमानी वाली गली निवासी भूरा के बेटे फिरोज के साथ तय किया गया था। शादी की बात तय हो जाने के बाद फिरोज घर में आने जाने लगा इसी बीच कई बार जबरदस्ती उसकी बेटी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देता रहा। अब जब शादी ख़रीब आ गई हैं । बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले फिरोज व उसके घर वालों ने दहेज की बड़ी मांग रखते हुए शादी से इंकार कर दिया है। डीआईजी मुनीराज जी द्वारा पीड़ित पिता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर मझोला को तहरीर के आधार पर तत्काल कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए। जिस पर कल रात आरोपी फिरोज उसके पिता भूरा मां बानो बहन सफिया और भाई आयन सहित परिवार के छह लोगों के खिलाफ बलात्कार की धारा के साथ दहेज प्रथा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।