अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर रार

जीसीए निदेश राकेश मिश्रा ने प्रवीण त्यागी के आरोपों सिरे से किया खारिज, करेंगे मानहानि का दावा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण पर रार बढ़ गयी है। गाजियाबाद(जिजेडबी) क्रिकेट एसोसिएशन व गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन एक दूसरे के सामने खुलकर आ गयी हैं। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने शुक्रवार को गाजियाबाद (जिजेडबी) क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रवीण त्यागी द्वारा स्टेडियम निर्माण में खड़े किए गए सवालों का सिलसिलेवार जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उन्होंने कहा कि प्रवीण त्यागी के आरोप न केवल तथ्यहीन बताया है बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत एसोसिएशन पर कब्जा करने तथा उन्हें बदनाम करने की नीयत से बताया हैं। उन्होंने एलान किया कि वह खुद तथा गाजियाबाद क्रिकेट  एसोसिएशन प्रवीण त्यागी पर अदालत में  मानहानि का दावा करेंगे।

दरअसल प्रवीण त्यागी ने हाल ही में राकेश राकेश मिश्रा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में 25 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था प्रवीण ने कहा था कि राकेश मिश्रा ने स्टेडियम की जमीन की खरीद में बड़ा घोटाला किया है जिससे स्टेडियम के निर्माण में न केवल देरी हुई है बल्कि 25 करोड़ का नुकसान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि इस में राकेश मिश्रा के परिवार के सदस्य व संबंधी भी शामिल रहे हैं ।राकेश मिश्रा ने आज प्रवीण त्यागी के सवालों का सिलसिलेवार जवाब दिया। श्री मिश्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए जो  जमीन खरीद-फरोख्त की है वह जीडीए ने किसानों से खरीद कर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को उपलब्ध कराई है। इसमें उनका या उनके किसी परिवार के किसी सदस्य का कोई हाथ नहीं है। साथ ही जिन चार लोगों को उनका संबंधी बताया गया है उनका उनसे ना तो कोई व्यापारिक रिश्ता है और ना ही कोई जान पहचान  है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की भूमि खरीदने के बाद विद्युत विद्युत विभाग द्वारा हाईटेंशन विद्युत लाइन  अनाधिकृत रूप से निकाली गई है ।जिसका विरोध वह शासन एवं मुख्यमंत्री तक स्तर तक कराया गया था। राकेश मिश्रा ने कहा कि जहाँ तक  वायु सेना का का मामला है तो वायु सेना द्वारा 40 मीटर ऊंचाई तक के एनओसी दे दी गई है। जिसमें स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है। जबकि हमने एक प्रस्ताव 70 मीटर तक बढ़ाने भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की  निर्माण की संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की है ।मेरा खुद का सपना है कि गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जल्द से जल्द निर्माण हो ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। राकेश मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन आरपीएल  ग्राउंड में संचालित करते हैं उसकी स्वीकृति उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त है । इस ग्राउंड में पिछले 2 वर्षों से ट्रायल  किया गया है और इसमें किसी भी खिलाड़ी से कोई शुल्क नहीं लिया गया है। राकेश मिश्रा ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है और इन आरोपों से वह डरने वाले नहीं है बल्कि हर हाल में गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करा कर रहेंगे और उन पर जो आरोप लगाए गए हैं उनके खिलाफ अदालत में जाएंगे।

वही प्रवीण त्यागी राकेश मिश्रा पर अपने आरोप दोहराते हुए उनपर गुमराह करने का आरोप लगाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें