RAS मेन्स परीक्षा की आज से हुई शुरूआत, देखे ये लिस्ट…

RPSC ने आज से RAS मेन्स परीक्षा शुरू कराने का फैसला लिया है। बता दें 20 और 21 मार्च 2022 को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य परीक्षा) 2021 का आयोजन किया जा रहा है। सभी संभागीय और जिला मुख्यालयों के 113 परीक्षा केंद्रों पर 20 हजार 371 अभ्यर्थियो के लिए तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 9 से 12 तक पहली पारी में परीक्षा हुई। दूसरी पारी में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा रखी गई है। परीक्षा के मद्देनजर आरपीएससी ऑफिस में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0145-2635255 है। इसी तरह कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए सभी सम्भागीय मुख्यालयों पर प्रशासन की ओर से भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

7 सम्भागीय मुख्यालयों पर बनाए गये कंट्रोल रूम

राजस्थान के 7 सम्भागीय जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिनके टेलीफोन नम्बर भी जारी किए गए हैं। जयपुर में 0141-2206699, जोधपुर में 0291-2650316, कोटा में 0744-2325342, उदयपुर में 0294-2413278, अजमेर में 0145-2422517, भरतपुर में 05644-220320 और बीकानेर में 0151-2226031 कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर परीक्षा पूरी होने तक चालू रहेंगे। वहीं इस बार की सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से भी जांच की जा रही है। ​​​​​अभ्यर्थियों की गहरी जांच-पड़ताल और पहचान पूरी होने के बाद ही उन्हें एग्जामिनेशन सेंटर में एंट्री दी जा रही है ।

बताया जा रहा है कि आरपीएससी की ओर से वीडियो रिकार्डिंग के लिए पहली बार हर सेंटर पर 2 वीडियोग्राफरों को नियुक्त किया है। जो अभ्यर्थियों की सेंटर पर एंट्री सहित सभी महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियो रिकार्डिंग कर रहे हैं। परीक्षा की सीक्रेसी और निगरानी बढ़ाने के लिए हर एग्जामिनेशन हॉल में दो इनविजिलेटर्स को नियुक्त किया गया है। जिन्हें परीक्षा केंद्र का अलॉटमेंट रेंडमाइज आधार पर किया गया है।

5 से 6 केंद्रों पर नियुक्ति डिप्टी कॉर्डिनेटर

परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने हर 5 से 6 केंद्रों पर डिप्टी कॉर्डिनेटर नियुक्ति कर एक फ्लाइंग भी लगाई है। इसमें पुलिस, प्रशासन , शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल के लिए हर सेंटर पर गजेटेड ऑफिसर भी ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा में नकल होने या सुरक्षा व्यवस्था भंग करने में मिलीभगत मिलने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने , प्रश्न-पत्र की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं।

एंट्री का आधार बना ऑरिजनल आईडी

2 दिन चलने वाली इस परीक्षा में कैंडिडेट्स को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो, ऑरिजनल फोटो आईडी कार्ड लेकर परीक्षा से 1 घंटे पहले एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचना होगा। ऑरिजनल आईडी के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी। लिखित परीक्षा में 4 प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन-।, सामान्य अध्ययन-।।, सामान्य अध्ययन-।।। और सामान्य हिन्दी या सामान्य अंगेजी होंगे। सभी प्रश्न-पत्र डिस्क्रिप्टिव या एनालिटिकल होंगे। अभ्यर्थियों को सभी प्रश्न पत्र देने होंगे।

हर पेपर के लिए 3 घंटे का समय रहेगा। परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप (वर्णनात्मक) होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली स्याही के बॉल पेन के साथ सामान्य जैल पेन या स्याही पेन और जरूरत के मुताबिक पेंसिल, रबर, स्केल ले जाने की परमिशन रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें