–कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सहित छह दर्जन लोगों ने किया रक्त दान
भास्कर समाचार सेवा
जहांगीराबाद: समाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन ने नगर के अहार रोड स्थित जहाँगीराबाद अस्पताल में देश के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार एवं संस्था की महिला प्रभारी नीरू अग्रवाल सहित कुल छह दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव स्वदेश चौधरी, जहांगीराबाद हॉस्पिटल संचालक डॉ. तरुण शर्मा, कार्यक्रम संयोजक छोटू चौधरी आदि ने भारत माता एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पंजलि अर्पित कर कैम्प का शुभारंभ किया।
कैम्प के विषय में संस्था के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा के लिए संस्था इसी प्रकार जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति में भी संस्था के वॉलेंटियर रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक उनकी संस्था द्वारा इसी प्रकार रक्तदान कर काफी लोगों की जांच भी बचाई जा चुकी है। कैम्प में सर्वप्रथम कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने रक्तदान किया। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों से आये लोगों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसके बाद संस्था की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किये गए। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव स्वदेश चौधरी, कार्यक्रम संयोजक छोटू चौधरी, हॉस्पिटल संचालक डॉ तरुण शर्मा, राष्ट्र चेतना मिशन महिला प्रभारी नीरू अग्रवाल, बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक संचालक डॉ चंद्रजीत सिंह तोमर, कृष्ण मिश्रा, विकास सिंह, रवि पाल, मनीष कुमार, विशाल त्यागी आदि सम्मिलित रहे।