गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। गोरखनाथ इलाके के जश्न मैरेज हाउस में रेलवे ठेकेदार अरविंद सिंह की हत्या में शामिल आशुतोष भट्ट के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई की है। इससे पहले पुलिस ने आशुतोष भट्ट के असलहा लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी थी। वहीं एक अन्य आरोपी दीपक सिंह उर्फ आशुतोष सिंह की गुलरिहा पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी थी।
गोरखनाथ क्षेत्र के जश्न मैरेज हाउस में 12 फरवरी को खानपान के दौरान ही रेलवे ठेकेदार अरविंद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दीपक सिंह, आशुतोष भट्ट, नितिन, छोटू उर्फ रामसरन सिंह, सतीश के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसएसपी शलभ माथुर के आदेश पर गुलरिहा पुलिस ने दीपक की हिस्ट्रीशीट खोल दी। वहीं हत्या में प्रयुक्त आशुतोष भट्ट के असलहे का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेजने के बाद उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई शुरू कर दी थी। बाद में रासुका की भी कर्रवाई कर दी गई। वहीं दीपक सिंह को गंभीर अपराधी बताते पहले ही प्रदेश के दूसरे जेल में भेज दिया गया ।