रटौल की खूबसूरती में हुआ इजाफा” लाइटो के प्रकाश से हुआ जगमग रटौल :अनिल पंडित

अब्दुल वाहिद चौधरी

खेकड़ा। विश्व विख्यात आम के नाम से मशहूर नगर पंचायत रटौल मे धीमी गति से ही सही बुनियादी सुविधाओ मे इजाफा हो रहा है जहा रटौल मे गंदगी से लोगो को राहत मिली है तो वही रटौल की खूबसूरती मे भी चार चांद लगे है इसके साथ ही कस्बे मे आमतौर पर प्रकाश की व्यापक व्यवस्था नही थी बाहरी कस्बा तो आमतौर पर अंधेरे मे ही रहता था लेकिन अब रटौल के सभी प्रमुख मार्गो को जगमग कर दिया है रटौल के प्रमुख मार्गो पर जहा हाईमास लाइटो से जगमग किया गया है तो वही कस्बे के गली मोहल्ले मे भी प्रकाश की व्यापक व्यवस्था की गई है जिससे रटौल की खूबसूरती मे इजाफा हुआ है नगर पंचायत रटौल को विकास यात्रा की गति देने वाले कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित बताते है की रटौल कस्बे को अंधेरे से मुक्त करने के लिए हाईमास लाइट और एलईडी लाइट लगाई जा रही है और कस्बे को दो ट्रैक्टर दो ट्राली, एक पानी टैंकर, एक स्प्रे टैंकर, सौ कूड़ेदान सेट, एक फागिंग मशीन की सुविधा मुहैया कराई गई है जिससे कस्बे को साफ सुथरा रखने के लिए समय से कूड़ा कचरा उठाने के लिए तथा मच्छरो से रटौलवासियोको निजात दिलाने के लिए समय-समय पर छिड़काव कराया जा रहा है ताकि नागरिको को संचारी रोगो से मुक्त रखा जा सके जानकारी के अनुसार रटौल मुस्लिम बाहुल्य को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद पहले कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी अनिल पंडित को प्रदेश सरकार द्वारा रटौल का प्रभार सौंप दिया गया था तभी से देखा जा सकता है रटौल मे जबसे विकास कार्यो मे काफी बदलाव देखने को मिल रहा है और अनिल पंडित अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत और लगन से विकास कार्य कराते नजर आ रहे है जिससे आज नगर पंचायत रटौल के लोग काफी बदलाव भी महसूस कर रहे है जिससे रटौल की काफी छवि भी बदलती नजर आ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक