मनोज जादौन/दैनिक भास्कर
हाथरस/हसायन। क्षेत्र के रति का नगला पर स्थित 132 केवी के विद्युत विभाग के बिजली घर पर अचानक फॉल्ट हो गया जिसके कारण देर रात से हसायन कस्बे सहित कई गांवों की लाइट गुल हो गई और लोग बिजली से संबंधित जरूरी कामों के लिए तरस गए वही फाल्ट होने के बाद सुबह से ही विभाग की टीम फॉल्ट को दूर कर सप्लाई को सुचारू करने का लगातार प्रयास कर रही है।
12 घंटे से अधिक से हसायन सहित कई गांव के ग्रामीण बिना बिजली के पानी आदि के लिए तरस गए हैं। बिजली की समस्या काफी दिनों से बनी हुई। क्षेत्र में बिजली कटौती का कोई समय तय नहीं है। मनमर्जी से कभी भी बिजली काट दी जाती है। जिसके कारण गर्मी में समय काटना मुश्किल हो जाता है। भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है।
बिजली कटौती की समस्या से सभी क्षेत्रवासी परेशान हैं। विद्युत कटौती के कारण इनवर्टर भी डाउन हो जाते हैं। देहात क्षेत्रों में सबसे अधिक विद्युत कटौती हो रही है। सरकार द्वारा निर्धारित घंटों में भी बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है। आम आदमी परेशान है। गर्मी के मौसम में लोड फैक्टर बढ़ जाता है। इसके बाद भी विभाग द्वारा पहले से तैयारी नहीं करने से विद्युत संकट लोगों को झेलना पड़ता है।
खबरें और भी हैं...
दिल्ली विस चुनावः केजरीवाल, प्रवेश वर्मा, बिधूड़ी समेत कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया, यहाँ लीजिये एक-एक जानकारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, बड़ी खबर
₹4 लाख करोड़ से अधिक के व्यापार का अनुमान…आस्था के महाकुंभ में होगी धन की वर्षा
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025