फिल्म काई पो छे, रोक ऑन, केदारनाथ, आशिक़ी जैसी सफल फ़िल्मों के निर्देशक अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित नई फ़िल्म ‘आज़ाद’ के प्रमोशन के लिए डेब्यू कर रही नई स्टार जोड़ी अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने जयपुर में गुरूवार को मीडिया से बात की। ख़ुद अजय देवगन भी इसमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। यह एक एक्शन एडवेंचर फ़िल्म है जिसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है। फ़िल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है।
17 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म में आज़ादी से पहले 1920 के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है जिसमें अभिनेता अजय देवगन एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में हैं, जिसका अपने घोड़े से गहरा नाता है। घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ में अजय का सामना कठोर अंग्रेजी सेनाओं से होता है और अराजकता के दौरान उसका प्रिय घोड़ा गायब हो जाता है। खोए हुए घोड़े को खोजने की ज़िम्मेदारी अमन देवगन के किरदार पर आती है। निर्देशक अभिषेक कपूर ने मीडिया को बताया कि यह एक रोमांचक एक्शन एडवेंचर मूवी है जिसमें नई प्रतिभाओं के साथ अनुभवी कलाकारों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इसमें घोड़े की बहादुरी और वफादारी की दास्तां सुनाई देगी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में शानदार एक्शन और मजबूत किरदार हैं । फ़िल्म में अजय देवगन को खतरनाक एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। वे अंग्रेजों से जमकर मुकाबला कर रहे हैं और उनके साथ उनके भांजा अमन देवगन भी पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आयेंगे । ये फिल्म अमन देवगन और राशा थडानी के करियर की शुरुआत कर रही। दोनों ही बेहद मेहनती हैं। अजय और डायना पैंटी की जोड़ी भी इस फ़िल्म में पहली बार बनी है।
अभिषेक कपूर का कहना है कि मैं फ़िल्में तब बनाता हूँ, जब मेरे पास कुछ कहने को होता है। मैं कभी कोई प्रोजेक्ट नहीं बनाता और न ही बड़े कलाकार मिलने पर झट से फ़िल्म बनाता। मैं हमेशा यादगार कहानी की तलाश में रहता हूँ। आज़ाद की कहानी भी ऐसी ही है, इसमें मेरा घोड़ा मेरा हीरो है। मैं कहानी घड़ता ही नहीं बल्कि कहानी की सेवा करता हूँ । यह फ़िल्म मेरी दिल के बहुत क़रीब है आज़ाद की जर्नी जयपुर से ही शुरू हुई है और यहीं से हम इसका प्रमोशन भी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चेतक मेरा सपना रहा है ।बचपन से मेरे सपने में एक घोड़ा रहता था। हांलाकि न मेरे पास कभी घोड़ा रहा और न ही मैं कभी घुड़सवार रहा। लेकिन इस फ़िल्म के लिए मैंने एक मारवाड़ी घोड़ा ख़रीदा उसे ट्रेनिंग दी बाद में बहुत सारे घोड़े ख़रीदे ।
अमन देवगन ने बताया कि आप जब पहली ही फ़िल्म अजय देवगन सरीखे सुपर स्टार और अभिषेक जैसे कुशल निर्देशक के साथ कर रहे हों तो आपका नर्वस होना स्वाभाविक ही है लेकिन मैं अपने को लक्की मानता हूँ कि मुझे ऐसे महान कलाकारों के साथ काम करने का मौक़ा मिला है। फ़िल्म में मेरी भूमिका एक आम लड़के और घुड़सवार की है. मुझे भी एक्शन का भरपूर अवसर मिला है। मेरे लिए यह फ़िल्म सीखने के लिए एक बहुत बड़ा अवसर रही है क्योंकि मैंने यहाँ जो सीखा है वो आगे बहुत काम आने वाला है । उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म किसी एक ख़ास जॉनर की नहीं है बल्कि इसमें रोमांस, एक्शन, कॉमेडी आदि सब कुछ है इसलिए यह बियोंड जॉनर फ़िल्म है। इस फ़िल्म के लिए हमने घोड़े के साथ सोना – जागना , उसे प्यार करना, उसकी भावना को समझना इन सब पर खूब मेहनत की है। इसके लिए हमने तीन सप्ताह गाँव में रहकर ट्रेनिंग भी ली है।
राशा थड़ानी ने कहा कि मैं भी बहुत लक्की हूँ कि जिन सुपर स्टार अजय सर के साथ मेरी मम्मी ने दिलवाले ,दिव्यशक्ति, एक ही रास्ता, ग़ैर ,क़यामत, एल ओ सी जैसी हिट फ़िल्में की है ,उनके साथ मुझे डेब्यू करने का अवसर मिला है। अभिषेक सर ने भी एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में दी है जिनमें काई पोछे, रॉक ऑन , केदारनाथ जैसी फ़िल्में शामिल है उनके साथ काम करने का ख़्वाब हर कोई देखता है और मुझे तो शुरुआत ही उनके साथ मिली है। अमन भी बहुत अच्छे कलाकार हैं। वे काफ़ी सपोर्टिव है। मुझे लगा ही नहीं कि मैं पहली मूवी कर रही हूँ। सबका सहयोग बहुत अच्छा रहा। मैंने किसी एक्टिंग स्कूल में अभिनय नहीं सीखा क्योंकि मेरा मानना है कि आप सेट पर जो सीखते हैं वो किसी स्कूल में नहीं सीख सकते। मुझे मेरे पेरेंट्स ने यही सिखाया की हमेशा अपना सिर नीचे रखो , हंबल बनो और अपने पैर ज़मीन पर रखो ।
इस फ़िल्म में डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा, और मोहित मलिक जैसे सितारे भी हैं।
जयपुर में रीलीज हुआ “बिरंगे”
फ़िल्म का पहला गाना आज जयपुर के आर्या कॉलेज में हज़ारों छात्रों की उपस्थिति में रिलीज़ हुआ। होली के दृश्य में सराबोर फ़िल्म की मुख्य जोड़ी अमान और राशा पर फ़िल्माये इस गाने के बोल है “चारों ओर बिखरेंगे प्यार के रंग, बिरंगे के संग” जिसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है। कलाकारों ने हवामहल और पत्रिका गेट पर फोटो भी क्लिक कराई ।