-सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित
–
गाजियाबाद। सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिये गये जिसमें संजय नगर सैक्टर 23 स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत से भी अधिक रहा । खास बात यह है कि कला संकाय की छात्रा रवीना तिवारी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि बेटिया भी किसी से कम नही।
रवीना ने बिना किसी कोचिंग या टयूशन यह मुकाम सेल्फ स्टेडी के जरियें प्राप्त किया। इसके अलावा विज्ञान संकाय में हर्ष कंसल और प्रिया तोमर ने 95 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि विज्ञान संकाय में ही निधि कन्नौजियां ने 94 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया। आरकेआई के निदेशक आलोक गर्ग और प्रधानाचार्या डा0 मालती गर्ग ने सभी सफल छात्रो व शिक्षको को बधाई दी।