सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रही रवि शास्त्री की खिल्ली, जानिए क्या है माजरा

इंडियन टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की भेंट चढ़ गए। ट्विटर पर लोगों ने ICC द्वारा शेयर किए गए फोटो को लेकर शास्त्री को जमकर ट्रोल किया। जानकारी के लिए बता दे कि आईसीसी ने दरअसल, शास्त्री का एक फोटो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया और लोगों से इसका कैप्शन लिखने को कहा। इस वायरल फोटो में शास्त्री पुणे टेस्ट के चौथे दिन अभ्यास सत्र के दौरान दोनों अपने दोनों हाथ फैलाए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद तो मानो शास्त्री के लिए आफत आ गई। लोगों ने जबरदस्त रूप से उन्हें ट्रोल किया।

बता दे रवि शास्त्री की इस फोटो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर तेजी से मेम्स ट्रेंड करने लगे। इनमें लोगों ने उनके फोटोशॉप्ड फोटो लगाए और जोक लिखा। कुछ ने तो सीमाएं पार कर दीं और शास्त्री की तस्वीर की जगह टाइटेनिक मूवी के हीरो जैक की तस्वीर लगा दी। इस फिल्म में लियोनाड्रो डीकैप्रियो ने जैक की भूमिका अदा की है।

कुछ यूजर्स ने लिखा, “आज संडे और आज तो दारू पीने का दिन है”। यूजर्स ने फोटोशाप्ड तस्वीर में शास्त्री को एक हाथ में बीयर की बोतल और दूसरे हाथ में स्नैक्स लिए दिखाया है।

एक यूजर ने शास्त्री की तस्वीर को बिगाड़ने के बाद लिखा, “एक हाथ में चखना, एक मैं है दारू। आज सारा दिन मैं पी के गुजारूं।”

https://twitter.com/ICC/status/1183215786749509633

https://twitter.com/srikanthbjp_/status/1183252210869620736

https://twitter.com/me_deshmukh01/status/1183249622279438337

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट