RBI Governor Sanjay Malhotra: ‘धीमी अर्थव्यवस्था व कमजोर रुपया’ इन चुनौतियों के साथ कल आरबीआई गवर्नर बनेंगे संयज मल्होत्रा

Written By: Seema Pal

RBI Governor Sanjay Malhotra: 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा कल यानी 11 दिसंबर को नए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के पद आसीन होंगे। आज (10 दिसंबर) वर्तमान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर के पद को छोड़ने जा रहे हैं। बुधवार को उनकी जगह संजय मल्होत्रा नए आरबीआई गवर्नर बनेंगे। लेकिन मल्होत्रा के लिए इस पद को संभालना आसान नहीं होगा। उनके सामने ऐसी कई चुनौतियां खड़ी होंगी, जिनमें सरकार और आरबीआई के बीच मतभेद चल रहे हैं।

RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा को मिलेंगी कई चुनौती

आरबीआई के नए गवर्नर बनने जा रहें संजय मल्होत्रा ( Sanjay Malhotra) ऐसे में समय इस पद पर नियुक्त हुए हैं, जब भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के धीमी होने की संभावनाएं जन्म ले रही हैं। वर्तमान समय में रुपया कमजोर स्थिति में पहुंच चुका है। महंगाई भी चरम सीमा पर पहुंच गई है। वहीं रेपो आर्थिक ग्रोथ में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। उसपर संजय मल्होत्रा के सामने बैंकिंग सेक्टर पर मंडरा रहे संकट से भी उबरना होगा।

निर्मला सीतारमण के साथ कर चुके हैं काम

हालांकि संजय मल्होत्रा को राजस्व व वित्त विभाग में कार्य करने का अच्छा अनुभव है। वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट टीम का अहम हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने राजस्व सचिव का पद भी संभाला है। यही नहीं पीएम मोदी की सरकार में बजट प्रक्रिया के दौरान टैक्स रेवेन्यू को बढ़ाने की जिम्मेदारी संजय मल्होत्रा पर ही थी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी था। ऐसे में वह महंगाई को कंट्रोल करने से लेकर रेपो रेट कट पर फैसला लेने में सक्षम माने जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”