RCB vs RR : विराट कोहली का कमाल, फिफ्टी लगाते ही अपनी बेटी को दी फ्लाइंग किस-देखे वीडियो

RCB vs RR: विराट कोहली ने फिफ्टी लगाते ही अपनी बेटी को दी फ्लाइंग किस, वीडियो हुआ वायरल- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को आईपीएल के 14वें सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल करने में मदद की.

विराट कोहली ने 34 गेंदों में अर्धशतक लगाने के बाद अपनी बेटी वामिका को ये पारी समर्पित की. आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर इसी साल जनवरी में बेटी वामिका का जन्म हुआ है. विराट कोहली ने अपनी पहली बेटी के जन्म पर क्रिकेट से कुछ दिन के लिए ब्रेक भी लिया था.

https://twitter.com/Iam_Ankita_/status/1385291385469767683?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1385291385469767683%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.insidesport.co%2Frcb-vs-rr-rcb-captain-virat-kohli-dedicated-half-century-to-his-daughter-vamika%2F

वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जारी आईपीएल के 16वें मैच में हासिल किया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली. वहीं उनके जोड़ीदार देवदत्त पडिक्कल ने 101 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने देवदत्त पडीक्कल (नाबाद 101 रन) के आकर्षक शतक और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी से गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में राजस्थान रॉयल्स को 21 गेंद रहते 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस सत्र में लगातार चौथी जीत दर्ज की.

पडीक्कल और कोहली के बीच पहले विकेट के लिये 181 रन की साझेदारी टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही। टीम ने 16.3 ओवर में 181 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम इस तरह चारों मैचों में जीत से आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई.

कोहली ने पारी के पहले ही ओवर में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल की गेंद को छक्के के लिए उठाकर बड़ी पारी खेलने के इरादे जाहिर कर दिये थे. उन्होंने पडीक्कल को इस साझेदारी में आक्रामक होने दिया और वह दूसरे छोर पर बीच बीच में शॉट लगाकर उनका साथ निभाते रहे. लेकिन अंत में उन्होंने अपनी पारी को तेजी दी जिसमें उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जमाये.

पडीक्कल का यह आईपीएल में पहला शतक है जिसके लिये उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और इसमें 11 चौके और छह छक्के लगाये। वह आईपीएल में सैकड़ा लगाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वह ऐसा करने वाले सबसे युवा हैं। इस प्रदर्शन के लिये इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

खबरें और भी हैं...