
चित्र परिचय: अपनी पसंद की पुस्तकों को अध्ययन करते छात्र
नानपारा/बहराइच l महामहिम राज्यपाल की प्रेरणा से राहत जनता इंटर कॉलेज में पढ़े बहराइच बड़े बहराइच कार्यक्रम किया गया । 500 छात्र छात्राओं ने एक साथ बैठकर अपनी पसंद के पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार पूर्वान्ह 10:30 से 11:15 तक सभी छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से अपनी पसंद की पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन किया।
पड़े बहराइच बड़े बहराइच इस कार्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं ने विशेष आकर्षण दिखाया । अपनी पसंद की पुस्तके वह स्वयं अपने घरों से लेकर आए थे जिसमें मुख्य रूप से भारत का राष्ट्रीय आंदोलन, महात्मा गांधी की आत्मकथा, भारत का इतिहास, भारत की संस्कृति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे पुस्तकों को विशेष तौर पर वह लेकर आए थे। इसके अतिरिक्त मुंशी प्रेमचंद की कहानियों से संबंधित पुस्तकें और कविताओं की संग्रह भी छात्र लेकर आए थे । सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह दिखाया और इसमें प्रतिभाग किया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा शुक्ल ने पाठ्य पुस्तक अध्ययन की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि आज हमारी निर्भरता मोबाइल, लैपटॉप या अन्य संचार माध्यमों पर बढ़ती जा रही है लेकिन वास्तविक ज्ञान और एकाग्रता हमें पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन से ही आती है ।
प्रत्येक छात्र छात्रा को अपने साथ हमेशा अपनी रुचि के पुस्तकों को रखना चाहिए और जब भी अवसर मिले उसका अध्ययन करना चाहिए। इससे हमारी सोच और संस्कृति का विकास होता है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता रामकृष्ण यादव ,अरुण प्रकाश चौधरी, शब्बीर अहमद ,मोहम्मद शरीफ अंसारी ,शमीम अहमद, रफीक अहमद सिद्दीकी ,सोनू मिश्रा ,संजय वर्मा ,खालिद मुर्तजा उस्मानी ,काजी इरशाद अहमद, इरफान खान, कलीमुल्लाह , वजीहुद्दीन अंसारी तथा अजय यादव उपस्थित थे।











