दुर्घटनाओं का कारण और फसलों को तबाह कर रहे छुट्टा मवेशी, किसान परेशान 

सिंगाही खीरी।  खेतों में छुट्टा मवेशी फसलों को तबाह कर रहे हैं। सड़को पर ऐसे पशु दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं। फसल चौपट कर मवेशी किसानों को तगड़ी चोट दे कर राहगीरों को भी घायल कर रहे हैं। छुट्टा मवेशियों से राहगीर तथा किसान दोनों ही परेशान हैं।

सरकार की ओर से छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में रखने का निर्देश दिया गया था। लेकिन शासन प्रशासन के सारे आदेश और निर्देश हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। सिंगाही कस्बे में आवारा गौवंशीय पशुओं को घूमते देखा जा सकता है। आलम यह है कि खेतों में पशु फसलों को तबाह कर रहे हैं। सड़क पर ऐसे पशु दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं।

फसल चौपट कर मवेशी किसानों को तगड़ी चोट दे रहे हैं, राहगीरों को घायल कर रहे हैं। इनसे राहगीर तथा किसान दोनों ही परेशान हैं। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है लेकिन उस पर फोन करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं है। नगर पंचायत चुंगी चौकी, इंडियन बैंक, अटल पार्क सहित अनेक स्थानों पर सुबह के समय काफी संख्या में ऐसे पशु बैठे हुए आसानी से मिल जाएंगे। वहीं कुछ पशु एक दूसरे के साथ जोर आजमाइश करते हुए भी देखे जा सकते हैं। जहां ऐसे छुट्टा पशुओं की भरमार है।

इस मामले में पशुचिकित्सा अधिकारी अवधेश पटेल ने बताया कि नगर क्षेत्र में इनको पकड़कर गोशालाओं में भेजने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की होती है। लेकिन इसमें लापरवाही की जा रही है। यह देखने में भी आ रहा है लोग अपने दुधारू पशुओं को भी सड़कों पर छोड़ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक