
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) में कोपा से लेकर फिटर व इलेक्ट्रिशियन तक विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं। विभिन्न ट्रेडों के लिए निकली इन भर्तियों में सभी रिक्तियां अपरेंटिस पद के लिए हैं। ये सभी भर्तियां बिलासपुर संभाग के लिए हैं।
पदों की संख्या
432 पद
पदों का विवरण
कोपा- 90
फिटर – 80
इलेक्ट्रिशियन – 50
वेल्डर – 40
प्लम्बर – 10
वेल्डर – 40
प्लम्बर – 10
मेसन – 10
पेंटर – 5
बढ़ई – 10
मशीनिस्ट – 5
टर्नर – 10
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 25
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)- 25
शीट मेटल वर्कर – 10
वायरमैन- 50
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि –01 अगस्त 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि –30 अगस्त 2020
आयु सीमा
15 से 24 वर्ष
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं का मार्कशीट और पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
कैसे करे आवेदन
उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद सभी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फाइनल सब्मिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि मान्य नहीं होगा।