उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोकी गई

देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरे प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ कई दौर की भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

देहरादून के मालदेवता में रिकॉर्ड बारिश

पिछले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। देहरादून के मालदेवता में 222.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक हालात गंभीर बने रह सकते हैं।

स्कूल बंद, दो जिलों में एहतियात

तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तरकाशी और पौड़ी जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए स्थगित

उत्तरकाशी में हाल ही में आई आपदा और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ और मद्महेश्वर यात्रा को दो दिन के लिरोक दिया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच सभी पड़ावों पर तैनात अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को अगले दो दिन तक पैदल मार्ग पर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

फूलों की घाटी में भी पर्यटकों की आवाजाही बंद

सुरक्षा के दृष्टिकोण से वन विभाग ने फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने गाइड्स की मदद से घाटी में फंसे करीब 150 पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया था।

नंदा देवी नेशनल पार्क के उप निदेशक तरुण एस ने जानकारी दी कि गुरुवार को घाटी को फिर से खोलने का निर्णय हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक