हर रोज़ भारतीय बाज़ार में टेलिकॉम कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करती है. जिसमे लेटेस्ट कैमरा और भी लेटेस्ट फीचर रहते है. जो ग्राहकों को पसंद भी आते है\. जिनकी तलाश में युजेर्स को तलाश भी रहती है और क्यों ना हो आज के समय को देखते हुए हर किसी की इच्छा होती है उसके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्ट फ़ोन हो जो किसी भी स्मार्ट फ़ोन को टक्कर दे सके तो अब आपका इंतजार ख़त्म हुआ भारतीय बाज़ार में लॉच हुआ Xiaomi Redmi Note 7-Note 7 Pro.
जानिए क्या है इस स्मार्ट फ़ोन में खासियत…
कंपनी ने रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन पिछले महीने ही चीन में लॉन्च किया हुआ था। इस फोन को चीन में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। रेडमी नोट 7 प्रो दुनिया में पहली बार लॉन्च हो रहा है। इसे लॉन्च करने के लिए कंपनी ने भारत का चुनाव किया है। ये स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरा, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन को स्टाइलिश लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें ग्रेडिएंट बैक पैनल दिया है।
रेडमी नोट 7 प्रो के फीचर
रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 1.95 एमएम का बेजल दिया गया है। फोन में सनलाइट डिस्प्ले, रिडिंग मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को नेपच्यून ब्लू, नेबुला रेड, स्पेस ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। इसमें भी 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आईआर ब्लास्टर दिया गया है। ये फोन टाइप सी चार्जिंग और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।
ये स्मार्टफोन 6 जीबी तक के रैम के साथ आता है। ये स्मार्टफोन 128 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस फोन को गेमिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इस फोन में एंड्रॉयड 9 पाई आधारित एमआईयूआई 10 दिया गया है।
ये स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। ये डिवाइस क्विक चार्ज 4 चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में सोनी IMX586 लेंस दिया गया है। कंपनी का दावा है इस कैमरा सेंसर की मदद से आप 7 फीट से 9 फीट तक की तस्वीर प्रिंट कर सकते हैं। शाओमी की मानें तो ये स्मार्टफोन अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन से काफी बेहतर तस्वीर ले सकता है।
कंपनी ने स्टोरेज को ध्यान में रखकर 48 मेगापिक्सल के कैमरे को इस्तेमाल करने के लिए प्रो मोड दिया है। जिसके यूजर्स अपने आवश्यकता के मुताबिक ऑन या ऑफ कर सकते हैं। जल्द ही इस स्मार्टफोन में होली इफेक्ट का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी इसे एक अपडेट के साथ जारी करेगी। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 7 के फीचर
डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन रेडमी ब्रांड के तहत लॉन्च होगा। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले मिलेगा, जो कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। जिसके साथ 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा।
स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं फ्रंट में कंपनी 13 मेगापिक्सल का एआई कैमरा देगी। इस फोन में भी नाइट फोटोग्राफी फीचर का विकल्प दिया गया है। इस फोन में आपको टाइप सी चार्जिंग, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन 4000 एमएएच की बैटरी पर काम करेगा, जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आएगी।
शाओमी ने इस स्मार्टफोन में ऑरा डिजाइन दिया है। फोन में फ्रंट और बैक दोनों तरह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। ये फोन रूबी रेड, ब्लैक और सफायर ब्लू कलर का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इन दोनों फोन को स्पलॉश प्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट भी बनाया है। हालांकि ये स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटर प्रूफ नहीं है, लेकिन ये फोन थोड़े बहुत पानी के साथ सस्टेन कर सकता है।
Mi fans, #RedmiNote7Pro (4GB + 64GB) is priced at ₹13,999 and (6GB + 128GB) is priced at ₹16,999. RT if you love the price. pic.twitter.com/pubR98DfBl
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2019
#RedmiNote7 (3GB + 32GB) is priced at ₹9,999 and (4GB + 64GB) is priced at ₹11,999. RT and spread the word. pic.twitter.com/ho5WVR4WIC
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2019
भारत में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro की अनुमानित कीमत
रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। जबकि रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन के 3 जीबी 32 जीबी की कीमत 9,999 रुपए और स्मार्टफोन के 4जीबी 64जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। ये स्मार्टफोन 6 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा। जबकि रेडमी नोट 7 प्रो 13 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, एमआई डॉट कॉम और मी स्टोर पर उपलब्ध होगा।
Here’s the all-new #MiLEDTV4APRO32 for you. At just ₹12,999. Goes on sale on https://t.co/cwYEXeds6Y, @flipkart and Mi Home on 7th March at 12 noon. pic.twitter.com/uEDWq0A7Uf
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2019
कंपनी ने इस मौके पर मी टीवी भी लॉन्च किए हैं। शाओमी ने मी एलईडी टीवी 4ए प्रो लॉन्च किए हैं। इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का फीचर मिलता है। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। ये फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी स्टोर पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसके साथ ही मी साउंड बॉक्स भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने मी स्पोर्ट ब्लूटूथ इयरफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1499 रुपए है।