–
लियाकत मंसूरी
मेरठ। रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत लाइन हानियों को कम करने हेतु एक्सन प्लान तैयार किया गया है। प्रबन्ध निदेशक की उपस्थिति में 14 जनपदों के वितरण खंडों के अधिशासी अभियंताओं द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। बुधवार को जनपद नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ एवं बागपत के अधिशासी अभियंताओं द्वारा लाइन हानियां कम करने हेतु एक्सन प्लान प्रस्तुत किया गया।
रिवैम्प डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत लाइन लॉस के मूल कारणों का एनालेसिस किया जायेगा, जिसमें मेन डीटी (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर) एनालेसिस, डीटी वार लाइन हानियों की गणना करके लाइन हानियों को चिन्हित किया जाएगा। समयबद्ध तरीके से एक्सन प्लान बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। डीटी के इनपुट प्वाइंट से आउटपुट प्वाइंट तक ऐनेलिसिस कर रूट कॉज का पता लगाकर लाइन हानियों को न्यूनतम किया जायेगा। लाइन हानियों को कम करने में मीटर को घर के बाहर स्थापित किया जाएगा, खराब मीटर को बदला जायेगा, विद्युत चोरी आदि पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस योजना के तहत बिलिंग एफेसियेंसी, कलेक्शन एफेसियंसी को 100 प्रतिशत तक किया जाना है। एक्सन प्लान के इम्प्लीमेंट होने से परिचालन दक्षता में सुधार होगा तथा उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
ये कहना है प्रबंध निदेशक का
प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने बताया, लाइन हानियां कम करने को उप्र शासन द्वारा 100 दिवसों के एजेंडे में शामिल किया गया है। आरडीएसएस के अंतर्गत लाइन हानियां कम करने हेतु भारत सरकार और उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। लाइन हानियों को क्रमबद्ध तरीके से न्यूनतम कर समाप्त किया जाएगा।
खबरें और भी हैं...