प्राकृतिक आपदा को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राहत आदि निमार्ण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

जिलाधिकारी दीक्षित ने स्थितियों का जायजा लेते हुए कहा कि गांव में जो मूलभूत संसाधन नष्ट हुये हैं। उनको लेकर सम्बन्धित अधिकारीयों को वहां हर समय तैनात रहने के साथ ही उन्होंने अवश्य दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्रों में विद्युत, पेयजल, खाद्यान्न, राहत राशि अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ग्रामीणों को तुरंत मुहैया करा दी गई है। लगातार जनपद में हो रही बारिश को लेकर जो भी आवासीय मकान खतरे की जद में है। वहां के लोगों को सुरक्षित होटलों, स्कूलों में ठहराया गया है। गांव में लगे मलबे के ढेर को हटाने के लिए जेसीबी, पोकलैंड मशीन, मजदूर आदि राहत बचाव दल युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं ताकि आम जनजीवन जल्द ही बहाल हो सके।

जिलाधिकारी दीक्षित ने सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माण्डो, कंकराडी क्षेत्रों में हुई प्राकृतिक आपदा को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों की आवश्यक सेवाओं में कतई भी लापरवाही न बरती जाए। स्वयं वहां पर मौजूद रहकर उन्हें उचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। जनपद के अन्य संपर्क मार्गों की स्थितियों पर भी नजर रखते हुए तत्काल उनको सुचारू करें तथा अन्य विभागों से भी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का संपादन करना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक