विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 बैठक करते पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसके अन्तर्गत एसपी द्वारा चुनाव सम्बन्धी अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये चुनावी तैयारियों/कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा चुनाव को निष्पक्ष/सकुशल/शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को चिन्हित व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, लाइसेंस धारकों से शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराने, जिलाबदर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, गुण्डा एक्ट की कार्यवाही, एचएस की निगरानी, 110/110(G) के अन्तर्गत कार्यवाही करने, चुनाव रजिस्टर का अभिलेखीकरण करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, ग्राम चौकीदारों व अभिसूचना इकाई के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनायें प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करने, अवैध शराब/शस्त्र/मादक द्रव्यों की बिक्री/तस्करी/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने सम्बन्धी, ग्रामीण/संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ संगोष्ठी स्थापित कर शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील करने व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आये अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने हेतु कॉलेजों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले प्रत्येक गांव में अवांछनीय तत्वो को चिन्हित कर उनको पाबन्द एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट