
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकार वन उपज से भरे डम्पर पकड़े। मामले की जानकारी खनन अधिकारी को दे दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
रेहड़ कोतवाल मनोज परमार ने जानकारी देते हुए बताया की बृहस्पतिवार की रात पुलिस हाइवे पर वाहन को रोककर चैकिंग कर रही थी तभी बादीगढ़ चौराहे पर उत्तराखण्ड से आ रहे वन उपज से भरे तीन ओवरलोड डम्परों को रोककर उनसे कागजात मांगे। वन उपज से सम्बंधित कोई आवश्यक कागजात ना दिखाने पर पुलिस ने तीनों डम्परों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर रेहड़ बस स्टैंड स्थित राज अमृत पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया। मामले की रिपोर्ट खनन निरीक्षक बिजनौर को प्रेषित कर दी गयी हैं।















