रिश्ते हुए शर्मसार: नशीला पानी पिलाकर ताऊ ने पांचवी की छात्रा से चलती बस में किया बलात्कार

जयपुर । शहर में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए है। गांव से जयपुर आने के दौरान नशीला पानी पिलाकर ताऊ ने पांचवी की छात्रा से चलती बस में बलात्कार किया। होश आया तो बालिका ने स्वयं को अर्धनग्न पाया। पीडि़ता ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई।
इस पर मां उसे लेकर जवाहर सर्किल थाने लेकर पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में पीडि़ता का मेडिकल करवा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से बालिका डरी हुई है।

थानाधिकारी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि मनोहपुरा कच्ची बस्ती निवासी एक चालीस वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि 11 वर्षीय बालिका क्षेत्र में अपने सगे ताऊ -ताई के पास रहकर पढ़ाई कर रही है। कुछ दिन पहले बालिका मध्यप्रदेश में मुरैना मां-बाप के पास गई थी। रिश्तेदारी में (कुटुम्ब ) लगने वाले ताऊ किशन के साथ 11 वर्षीय बालिका 15 नवम्बर को गांव से जयपुर स्लीपर बस में लौटी थी।

15 नवम्बर की सुबह किशन बालिका को जवाहर सर्कल स्थित उसके घर छोड़ गया। लेकिन घर पर आने के बाद बच्ची गुमशुम थी। काफी पूछताछ करने पर 16 नवम्बर को बच्ची ने बताया कि ताऊ ने बस में रात को सोते समय पानी पिलाया था। उसमें क्या मिला था, पता नहीं, लेकिन पानी पीने के बाद उसे कुछ पता नहीं। सुबह उठी तो अद्र्धनग्न अवस्था में थी। पीडि़ता ने बताया कि ताऊ ने उससे गलत काम किया। पुलिस ने बालिका का मेडिकल भी करवाया लिया गया है। वहीं आरोपी चाकसू में पतासी का ठेला लगाता है। घटना के बाद आरोपी भाग गया। आराेपी की धरपकड के लिए एक टीम मध्यप्रदेश भी भेजी जा रही है। बालिका से पुलिस पूरी घटना की जानकारी जुटा रही है।

जांच अधिकारी एसआई गंभीर ने बताया कि बालिका के 164 के बयान करवाए जाएगे। आरोपी की धरपकड़ के लिए कुछ टीमें बनाई गई है। पीडि़ता घटना को बस में अंजाम देना बताया जा रहा है। खास बात यह है कि घटना के दाैरान बस में काफी सवारियां थी , लेकिन किसी काे घटना की कानाें कान खबर तक नहीं लगी। वहीं जगह तय नहीं होने के कारण जवाहर सर्किल में मामला दर्ज करवाया गया है। बालिका की उम्र करीब ग्यारह साल है। मामला सामने आने के बाद पीडि़ता को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। आरोपी मजदूरी करता है। बालिका की मां भी मजदूरी करती है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

18 − = 13
Powered by MathCaptcha