Reliance Jio का कम कीमत वाला शानदार प्लान, इसमें हर दिन मिलेगा 3 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

नई दिल्ली
रिलायंस जियो के पास 3 जीबी प्रतिदिन वाले तीन रिचार्ज पैक मौजूद हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो के पास 401 रुपये, 999 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इन तीनों पैक में 3 जीबी डेटा के साथ अनिलमिटेड कॉल भी मिलती है। आइये आपको बताते हैं 349 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक के बारे में सबकुछ।

349 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
जियो के 349 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में हर दिन 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 84 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। 

जियो के इस प्रीपेड पैक में जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट्स मिलते हैं। इस पैक में ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त भेज सकते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी रिलायंस जियो के इस रिचार्ज पैक में मुफ्त मिलता है।
 

इसके अलावा 401 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में कुल 90 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉल के साथ 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। वहीं 999 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 84 दिन है। इस पैक में कुल 252 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक