इमरान हुसैन
रामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेश में सुदृढ कानून-व्यवस्था एवं शान्ति बनाये रखने के सम्बन्ध में सम्पन्न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपरान्त दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद की अध्यक्षता में जनपद के प्रमुख धर्मावलम्बियों एवं सम्भ्रान्त गणमान्य नागरिकों की बैठक आहूत की गयी जिसमें जिला मजिस्ट्रेट रामपुर, पुलिस अधीक्षक रामपुर, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर एवं अधिशासी अभियंता विद्युत (नगर) आदि उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान में प्रचलित रमजान माह एवं आगामी जमात-उल-विदा, ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयन्ती जैसे पवित्र पर्वो के आयोजन के दृष्टिगत शांति और सौहार्द का माहौल बनाये रखने क्व लिए विस्तृत निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी की समयपूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक है। कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। आयोजकों द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से कार्यक्रम का समयसीमा का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की संख्या एवं जुलूस के मार्ग (रूट) का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
इस देश में सबसे बड़े मंदिर का हुआ उद्घाटन, 14.5 एकड़ में फैला है कैंपस: जानिए क्यों है खास
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
Delhi Exit Poll Result 2025 Highlights: एग्जिट पोल में बीजेपी की ‘बम-बम’, जानें कितनी सीटें मिलने का है अनुमान?
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025