अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान बिग बी अक्सर कोई ना कोई दिलचस्प किस्सा बताते रहते हैं। वहीं अब हाल ही में अमिताभ ने शो में अपने दिवंगत पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन का जिक्र किया।
शो मे पूछा गया था भगवतगीता से जुड़ा सवाल
दरअसल, शो के 16वें एपिसोड में पठानकोट के रहने वाली अपूर्वा मल्होत्रा हॉट सीट पर बैठी थीं। इस दौरान उनके पास 3000 रुपयों के लिए एक सवाल आया।
सवाल था- कौन से धर्म ग्रंथ में भगवान और योद्धा के बीच संवाद दिखाया गया है?
सवाल का सही जवाब था- भगवतगीता।
बाबू जी ने भगवतगीता का अनुवाद किया है: अमिताभ
कंटेस्टेंट के जवाब देने के बाद अमिताभ ने अपने पिता का जिक्र किया। उन्होंने कहा- ‘मैं आपको बता दूं कि मेरे बाबू जी ने भगवतगीता का अनुवाद किया है। उन्होंने इस धर्म ग्रंथ को अवधि में लिखा है, जिसमें तुलसीदास जी ने रामचरितमानस लिखी थी।’
उस किताब को जन गीता कहा जाता है: अमिताभ
अमिताभ ने आगे कहा- ‘भगवतगीता को संस्कृत में लिखा गया था। ऐसे में इसे आम लोगों के लिए पढ़ पाना मुश्किल था। तो मेरे पिता जी ने सोचा कि क्यों ना इस धर्म ग्रंथ का आसान भाषा में अनुवाद किया जाए। उस किताब को ‘जन गीता’ कहा जाता है। अगर आपको कभी भी फुरसत मिले तो इसे जरूर पढ़िएगा।’
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई तस्वीर में एक्टर एक छोटे बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि जूनियर बच्चन हैं।
अभिषेक मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं: अमिताभ
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- ‘अभिषेक आपने बहुत कम उम्र में ही कैमरे के सामने आने सीख लिया था। आप इसे हमेशा जारी रखें। मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।’ बिग के इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने हार्ट इमोजी रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्टर का यह पोस्ट खूब पसंद किया जा रहा है। सेलेब्स और फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।