![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/04/84084deb-802e-4b04-ac64-61287fb1cd7d.jpg)
पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली से पंत चौराहे तक जीटी रोड पर जिन लोगो ने अतिक्रमण किए है वह हटा ले अन्यथा सोमवार से इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू कर देगी। यह निर्देश सिटी इंचार्ज सोनू राजौरा ने पुलिस एवम पीएसी को साथ लेकर अतिक्रमणकारियों को दिए हैं। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। पीएसी के अलावा विजय चौधरी, वरुण कुमार, फिरोज खान, बिपिन यादब आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।