toto situs togel resmi toto toto 4D rogtoto ROGTOTO ROGTOTO 4D

रिपोर्ट : देश के सबसे साफ हवा वाले शहरों में झांसी चौथे नंबर पर, रोहतक सबसे ज्यादा प्रदूषित

-सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी की देश के 243 शहरों के वायु प्रदूषण की सूची

झांसी । सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने देश के 243 शहरों के वायु प्रदूषण की सूची जारी की है। देश के सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश का झांसी शहर इस समय देश के सबसे कम प्रदूषित शहरों में चौथे नंबर पर शुमार किया गया है। मोन्था तूफान के कारण हुई बारिश से झांसी का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) गिरकर सिर्फ 20 पर आ गया, जिसने इसे शुद्ध हवा वाले शहरों की सूची में चौथा स्थान दिलाया है। ऐसा मानना है कि बारिश की वजह से हवा में मौजूद प्रदूषण के कण साफ हो गए, जिससे शहरवासियों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका मिला है।

देश में हवा का सबसे शुद्ध व कम AQI छत्तीसगढ़ के कुंजेमुरा (16) का रहा। सूची में बारीपाड़ा (18) दूसरे, ऊंटी (19) तीसरे और गंगटोक व नयागढ़ (21) संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है।

हरियाणा का रोहतक सबसे ज्यादा प्रदूषित सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार शाम देश के 243 शहरों के वायु प्रदूषण की सूची जारी की। जिसमें सभी शहरों का पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई जारी किया गया। देश में सबसे प्रदूषण शहरों की सूची में हरियाणा का रोहतक पहले नंबर पर है। जहां का एक्यूआई 426 दर्ज किया गया। दूसरे और तीसरे नंबर पर हरियाणा के धारूहेड़ा (406) और चरखी दादरी (392) रहे। चौथे पर दिल्ली (373) और नोएडा (372) पांचवें स्थान पर रहा।

जानें वायु गुणवत्ता सूचकांक वायु गुणवत्ता का अर्थ है कि हवा कितनी साफ या प्रदूषित है। जब हवा साफ होती है तो उसे अच्छी वायु गुणवत्ता माना जाता है यानी हवा हानिकारक पदार्थों से मुक्त है। अगर हवा में हानिकारक प्रदूषक अधिक मात्रा में होते हैं तो उसे खराब वायु गुणवत्ता कहते हैं। जो मनुष्यों, पशुओं और वनस्पतियों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसे मापने के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) का उपयोग किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक